गोरखपुर/जनमत 08 नवम्बर 2024। छठ महापर्व के पावन अवसर पर गोरखपुर के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने गोरखपुर वासियों सहित प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पर्व का महत्व रेखांकित किया। आज शाम गोरखनाथ मंदिर और रामघाट पहुंचकर उन्होंने श्रद्धालुओं संग परंपरागत तरीके से भगवान सूर्य की उपासना की, जिससे समूचे माहौल में विशेष उत्सव की झलक दिखाई दी।
गोरखनाथ मंदिर में छठ पर्व के दौरान भक्तों की भारी भीड़ में जब सांसद रवि किशन शुक्ला पहुंचे, तो वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनका दिल से स्वागत किया। पूजा-अर्चना कर सूर्य देवता के सामने नतमस्तक होते हुए रवि किशन ने आशीर्वाद लिया और छठ पर्व की महत्ता पर विचार साझा किए।
रवि किशन शुक्ला ने इस अवसर पर कहा, “छठ महापर्व भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, जो आस्था, प्रकृति और पर्यावरण के प्रति आदर और प्रेम को दर्शाता है। यह पर्व हमें आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश देता है। मैं गोरखपुर, प्रदेश और समस्त देशवासियों को इस पवित्र पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”
इसके बाद सांसद रवि किशन रामघाट पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर रहे थे। उन्होंने घाट पर मौजूद लोगों के बीच समय बिताया, पर्व की खुशियों को साझा किया और लोगों के साथ तस्वीरें भी लीं। रवि किशन के इस उत्साहपूर्ण उपस्थिति से वहां का माहौल और अधिक धार्मिक और उत्साहजनक हो गया।
स्थानीय नागरिकों ने सांसद रवि किशन के साथ छठ पूजा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर तस्वीरें लेकर इस पावन पर्व को यादगार बनाया।
REPORTED BY – AJEET SINGH
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR