बलरामपुर अस्पताल में “एमआरआई भवन” तैयार

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- लखनऊ के बलरामपुर  अस्पताल में एमआरआई भवन बनकर तैयार हो गया है।एमआरआई  लगाने के आदेश होने के बावजूद अभी तक मशीन नहीं लग सकी है।तीमारदारों को जाँच के लिए  इधर- उधर भटकना पड़ रहा है | इस भवन का शिलान्यास करीब 20 माह पहले ही हो चुका है। एक मंजिला भवन भी बनकर तैयार हो गया है। इसके बावजूद भी  मरीज निजी लैब जाने को मजबूर है ।

शासन स्तर पर पहले से ही मशीन का टेंडर हो चुका है, लंबी वेटिंग की वजह से अस्पताल को अब तक मशीन नहीं मिल सकी है।बलरामपुर के निदेशक के मुताबिक , एमआरआई मशीन चलाने के लिए हॉस्पिटल के तीन एक्सरे टेक्नीशियन को लोहिया संस्थान में तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण कराये आठ माह से ज्यादा का समय बीत चुका है। रोज़ाना करीब 30 से 35 मरीजों को एमआरआई जांच कराने की पड़ती है। सुविधा न मिलने के  कारण  मरीजों को निजी पैथोलॉजी भेजा जाता है। मरीजों को एमआरआई कराने में कम से कम चार से पांच हजार रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

 

 बलरामपुर अस्पताल में मरीजो को काफ़ी असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा है | मरीजो के तीमारदार बहार ले जाकर एमआरआई करा रहे है |यह जाँच पांच हज़ार से शुरू होती है | मशीन लगाने के आदेश आने के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है |

Posted By – Vishal Mishra