मैनपुरी(जनमत):- विधानसभा चुनाव और एमएलसी चुनाव हारने के बाद पहली बार एक निजी कार्यक्रम के साथ-साथ अंबेडकर जयंती और कार्यकर्ताओं से समीक्षा करने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अंबेडकर जयंती को मनाते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर बड़े धूमधाम से मनाई वही अखिलेश यादव ने विधानसभा में करारी हार को लेकर समीक्षा की आखिर क्यों समाजवादी पार्टी मैनपुरी समाजवादी का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में 2 सीटों पर चुनाव हारी है|
उन्होंने कहा बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान के रचयिता है आम जनमानस को अधिकार दिलाने के लिए अथक प्रयास किया था और आम आदमी को आरक्षण का लाभ भी दिलाया था इसीलिए हम उन्हें जयंती के रूप में याद करते हैं आज जयंती के अवसर पर हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जन जागरण करेंगे क्योंकि भारत हमारा लोकतांत्रिक देश है भारत हमारा समाजवादी रास्ते पर जाएं यही संकल्प लिया गया |
उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आज हमारा संविधान खतरे में है इस अभियान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी किसी भी हद तक जाएगी और जनता के बीच में हमेशा रहेगी|
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा के प्रदेश में बीजेपी कानून का बोलबाला करती है उन्होंने अयोध्या का हवाला देते हुए कहां सरकार बनते ही 5 साल की बेटियों के साथ जो घटना घटी है और उस घटना से उनके ताऊ को जो सदमा लगा है क्या बीजेपी उस बेटी का इलाज से लेकर उस परिवार की मदद करेगी सरकार उन्होंने कानपुर और गाजियाबाद में लूट कांड को लेकर भी बीजेपी पर भी तंज कसा उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार मैं महंगाई के नाम पर जनता को लूट रही है दूसरी तरफ व्याज कम करके बैंक में पैसे रखे तो उसकी लूट हो रही है क्या इस तरह से भारतीय जनता पार्टी अर्थव्यवस्था में सुधार ला पाएगी उन्होंने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर कई तरीके के उदाहरण दिए|
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को भी नहीं छोड़ा वह मीडिया से भी तनी कसते हुए बोले के सामने कोई प्रेस वार्ता नहीं रखी थी आप लोगों की भीड़ ज्यादा देखकर सोचा कि आप से भी रूबरू होकर नमस्ते कर लिया जाए| उन्होंने पत्रकारों के ऊपर हुए हमले और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने को लेकर भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा|
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Gaurav Pandey