लोक आस्था के महापर्व पर नगर पालिका प्रशासन हुआ “सतर्क”….

UP Special News

महराजगंज (जनमत) :- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नौतनवा नगर में ब्रतीयो और भक्तोजनो में घाट को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है । कारण रेलवे प्रशासन द्वारा अपने भूमि पर नगर के सबसे व्यस्थ और सबसे पुराने  छठ घाट पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगाने के बाद हुई है ।

ऐसे में नगर के तीनों छठ घाट पर भीड़  बढ़ने को लेकर नगर पालिका प्रशासन    अध्यक्ष गुड़डू खान अपनी छठ पूजा की तैयारीयो को और तेज करते हुए नगर के सभी तीनो छठ घाटो ….. डॉक्टर राम मनोहर लोहिया घाट, भुंडी छठ घाट और दोमुहान छठ घाट पर सभी व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए लग गए है । साथ ही अपने अधीनस्थों को जरूरी निर्देश भी जारी कर  दिया।

छठ घाटों के दौरे के बाद पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “आज की उपजी स्थिति को देखते हुए नगर के तीनो छठ घाटो का निरीक्षण किया गया हर छठ घाट पर साफ-सफाई ,रास्ते मे लाइट का विशेष ध्यान रखा जा रहा है,ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Vijay Chaurasiya.