मथुरा (जनमत):- यूपी के मथुरा जिले के नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया इस मैराथन दौड़ में नगर निगम के नगर आयुक्त सहित निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे मैराथन दौड़ का आयोजन मथुरा के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज से होली गेट तक किया गया मेरा तो दौड़ के बाद नगर निगम द्वारा शहर के हृदय स्थल होली गेट पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया जिससे कि मथुरा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रथम स्थान दिलाया जा सके.
नगर निगम द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भले ही विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत और कुछ ही बयां करती है हम आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डालने के लिए जमीन में करोड़ों रुपए की लागत से प्लांट लगाए गए थे लेकिन इन दिनों में वह प्लांट धूल फांक रहे हैं .
अब सोचने वाली बात है कि एक और तो नगर निगम स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े बैनर पोस्टर के साथ-साथ मैराथन दौड़ नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन कर रही है लेकिन निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे प्रयास नाका भी दिखाई दे रहे हैं क्योंकि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की स्वच्छता विभाग को पलीता लगा रहे हैं.
REPORT- SAYYED JAHID..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..