बुलंदशहर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया. इस बार शीर्ष रैंकिंग प्रदेश की बेटियों के नाम रहीं वहीँ टॉप 10 में आठ बेटियों ने स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. इस परीक्षा में जहाँ आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया वहीँ लखनऊ की प्रतीक्षा पाण्डेय ने दूसरी रैंक हासिल की और यूपी के बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने प्रदेश में तीसरा स्थान पाकर बुलंदशहर का का नाम रौशन कर दिया।
आपको बता दे कि बुलंदशहर की छोटी काशी की रहेने वाली 24 वर्षीय नम्रता सिंह ने पहले ही प्रयास में तीसरा स्थान हांसिल किया है. छोटी काशी अनूपशहर की रहने वाली हैं नम्रता सिंह, पिता इकलौती बेटी हैं .
नम्रता ने जेपी विद्या मंदिर से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कि और 2015 में सीबीएसई टॉपर भी रही है. इनकी मां DPBS कॉलेज में प्रोफेसर और पिता हैं एटा ग्राम्य विकास विभाग में उप निदेशक हैं वही बेटी के टॉप तीन में शामिल होने पर परिवार में जश्न का माहौल है।
REPORT- SATYAVEER SINGH..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..