पायनियर पब्लिक स्कूल में ‘‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस‘‘ मनाया गया…

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस‘‘ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने समस्त छात्र-छात्राओं को बताया कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 2 दिसम्बर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि दैनिक कार्यो के बारे में जागरूक होना है, जिनके परिणाम स्वरूप प्रदूषण में वृद्धि हुयी है ताकि हम उन्हें कम करनें का प्रयास कर सकें। 1984 में भोपाल  गैंस आपदा में अपनी जान गवांने वाले लोगों की याद में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है।

भारत में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा कई अधिनियम एवं नियम पहले ही शुरू किये जा चुके है, परन्तु अभी पूर्ण रूप से पूरे देश में लागू नही हो सका है। प्रदूषण नियंत्रण को मानव जनसंख्या वृद्धि को रोकने का प्रयास, नागरिकों या आम जनता को वायु प्रदूषण के कुप्रभावों का ज्ञान कराना, कारखानों की चिमनियों की ऊँचाई अधिक रखना, बस्तियों में कचरे आदि की निकासी की उचित व्यवस्था होना, शहरों के बीच में चलाये जाने वाले वाहनों का समय-समय पर प्रदूषण चेक कराना इत्यादि से प्रदूषण नियंत्रण किया जा सकता है।

‘‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस‘‘ के अवसर पर स्लोगन राइटिंग, भाषण एवं रैली द्वारा प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्लोगन राइटिंग में अनय, विनायक, तनमय, दिव्यांश, आशिता, आस्था, आराध्या आदि बच्चों ने सुंदर-सुंदर स्लोगन राइटिंग में प्रतिभाग किया। भाषण में प्राइमरी ग्रुप से आशिता, दिव्यांश, तनमय, आराध्या, विनायक एवं अनय ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। सीनियर ग्रुप से आकृति श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव, माशू श्रीवास्तव, अदिती भार्गव, सुनैना शुक्ला आदि छात्राओं ने अपना-अपना विचार प्रदूषण नियंत्रण के बारे मे प्रस्तुत किया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी की संरक्षता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर एक रैली निकाली गयी। रैली निकट ग्राम- कॉलीथान से होते हुए पुनः विद्यालय में सम्पन्न हुयी। रैली के दौरान ग्रामवासियों को प्रदूषण नियंत्रण के बारे में जागरूक किया गया। जानकारी पाकर ग्रामवासी बहुत ही प्रसन्न हुये तथा प्रदूषण को नियंत्रित करनें का आश्वासन दिया।

अन्त में ‘‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने रैली का समापन करते हुए बताया कि आज हमारे हमारे पूरे भारत देश में प्रदूषण नियंत्रण दिवस के द्वारा जागरूक किया जा रहा है तथा छात्र छात्राओं से कहा कि अपने आस-पास के जगहों पर प्रदूषण को रोकने का प्रयास करें जिससे पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखा जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), उर्वशी शुक्ला, सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकायें उपस्थित रहे।

REPORT- GULAM NABI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..