अयोध्या (जनमत):- निर्बल इंडियन शोषित हमारा दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिसर मैन डॉ संजय कुमार निषाद अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने 1 महीने के प्रवास पर जनता की सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई को निर्णायक स्तर पर पहुंचाने और आगामी विधानसभा चुनाव तैयारी के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में सभी विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा उपस्थित रहेंगे। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने बताया कि पार्टी की सरकार से मांगो में पहली प्राथमिकता मछुआ एससी आरक्षण लागू करवाना साथ ही नदी ,ताल ,घाट के किनारे बसने वाले वाले मछुआरों पर दर्ज किए सभी मुकदमे वापस हो।
क्षेत्रों के सभी भ्रष्टाचारी अधिकारियों को निलंबित करे। नदी ,ताल ,घाट और बालू के पट्टे मछुआरों को आवंटित किए जाए एक कानून बनाया जाए की नदी ताल घाट के किनारे की जमीन मछुआरों के लिए आरक्षित की जाए।उन्होने कहा कि हाल ही में केंद्र के आरजीआई का हवाला देते हुए मछुआ आरक्षण को रद्द कर दिया है परंतु मछुआ आरक्षण आरजीई के अतर्गत आता ही नहीं है। मौजूदा सरकार में अगर समय आरक्षण नहीं मिलता और निषाद समाज के हितों में नदी ताल घाटों का पट्टे मछुआ समाज के नाम नहीं करती तो निषाद पार्टी निषाद समाज के कल्याण और भविष्य के लिए सड़क पर उतरेंगी जिसकी जिम्मेदार मौंजूदा सरकार होगी।
PUBLIHSED BY:- ANKUSH PAL… REPORTED BY:- AZAM KHAN…