लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया। ’दिलकुशा हेरिटेज अधिकारी क्लब’ बन्दरियाबाग, लखनऊ में ’राष्ट्रीय एकता शपथ’ एवं ’एकता दौड’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल टुकड़ी की सलामी ली तथा सुसज्जित रेलवे सुरक्षा बल परेड का निरीक्षण किया।
उस के बाद मण्डल रेल प्रबन्धक ने उपस्थित सभी रेलकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो का संदेश फैलाने का प्रयत्न करने तथा अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की सत्यनिष्ठा शपथ दिलायी।
साथ ही रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ’दिलकुशा हेरिटेज अधिकारी क्लब’ बन्दरियाबाग से ’लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज’ चौराहा के मध्य आयोजित की गयी ’एकता दौड़’ में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया।
इसी क्रम में ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर मण्डल के गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, गोण्डा, बस्ती एवं मैलानी स्टेशनों पर ’’सरदार वल्लभ भाई पटेल एकीकरण के शिल्पी’’ विषयक एक प्रदर्शनी लगाई गयी। लखनऊ जं0 में उक्त प्रदर्शनी का शुभारम्भ कैलाश प्रसाद शास्त्री ,सेवानिवृत उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/आरसीटी गोरखपुर द्वारा किया गया तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अग्रणी योगदान को दर्शाया गया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, सहायक मण्डल वित्त प्रबन्धक, सहायक मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य उपस्थित थे।उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|