लखनऊ/जनमत। रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक बेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है। विशेष न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने दो विधायको के अलावा एक दर्जन आरोपियों के अदालत में हाजिर न होने पर वारंट जारी किया है। कोर्ट ने कृष्णानगर इंस्पेक्टर को 26 जुलाई तक गिरफ्तारी वारंट तामील करने के निर्देश दिए।
बतादें कि यह पूरा मामला दिनांक 26-02-2006 को स्पेशल टास्क फोर्स को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा संचालित समूह घ की भर्ती का प्रश्नपत्र लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये उसके 16 सदस्यों 1-बेदी पुत्र स्व० श्री मन्नू 2-संजय श्रीवास्तव पुत्र स्व० श्री मुन्नी लाल श्रीवास्तव 3-मनोज कुमार मौर्या पुत्र श्री शोभ नाथ मौर्या 4-कृष्ण कुमार पुत्र स्व० बृज लाल यादव 5-शैलेश कुमार सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह 6-राम कृपाल सिंह पुत्र श्री राम रतन 7-विपुल दुबे पुत्र श्री राम सागर दुबे 8-भद्रमणि त्रिपाठी पुत्र चन्द्रमणि त्रिपाठी 9-आनन्द कुमार सिंह पुत्र श्री चन्द्र प्रकाश सिंह 10-कृष्ण कान्त पुत्र स्व० श्री राम सुमेर 11-धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व० श्री स्वामी नाथ 12-रमेश चन्द्र पटेल पुत्र माता सरन पटेल 13-मो० असलम पुत्र स्व० जाफर हुसैन 14-अवधेश सिंह पुत्र रामसुवेग सिंह 15-सुनील कुमार पुत्र मंगल सिंह यादव 16-अख्तर हुसैन उर्फ मुन्ना पुत्र मो० मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नकदी 10370 रूपये, मोबाइल फोन 6 अदद, रेलवे विभाग की समूह घ की भर्ती के प्रश्नपत्र की प्रतियां, 3 अदद इण्डिका कार सं० यू०पी०-32 बी०पी०-5301, यू०पी०-53एक्स-1796, एवं यू०पी०-32बी-1299, अभ्यर्थियों के शिक्षा संबंधी मूल प्रमाण पत्र, विभिन्न अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की छाया प्रतियां बरामद की गयीं।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कृष्णा नगर लखनऊ पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय भूषण, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक श्री जय प्रकाश, श्री शहाब रशीद खान एवं श्री एस० आनन्द के नेतृत्व में टीमों का गठन कर सूचना को विकसित कराया गया। अभिसूचना संकलन के आधार पर थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ के मोहल्ला नन्द नगर के मोहम्मद असलम के मकान नं0 551घ / 167 क में दिनांक 26-02-2006 की प्रातः अचानक दबिश दी गयी तो उपरोक्त व्यक्ति प्रश्न पत्र की प्रतियों से काफी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल कराते व याद कराते मिले। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से प्रश्न पत्र की हस्तलिखित फोटोस्टेट प्रतियां मिलीं। इस प्रश्न पत्र की प्रति तत्काल डी०आर०एम० लखनऊ को उपलब्ध कराकर उनसे चेक कराने का अनुरोध किया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ द्वारा बरामद प्रश्न को वास्तविक प्रश्न पत्र से मिलान कराने पर प्रश्न पत्र में अंकित सभी 150 प्रश्न बरामदशुदा प्रश्न पत्र से मिल गये एवं रेल विभाग के अधिकारियों द्वारा परीक्षा प्रश्न पत्र आउट होने की बात स्वीकार कर ली गयी तथा परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
उपरोक्त परीक्षा में लगभग 16 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे एवं यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर 3 चरणों में आयोजित होनी थी जिसका दूसरा चरण आज दिनांक 26-02-2006 को होना निश्चित था। प्रथम चरण की परीक्षा माह जनवरी 2006 में सम्पादित हो चुकी है। समूह ‘घ’ की इस परीक्षा में खलासी, चपरासी, गैंगमैन एवं चतुर्थ श्रेणी के अन्य पदों के लिए भर्ती होनी है। लखनऊ में लगभग 21 केन्द्रों पर यह परीक्षा सम्पादित होनी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ ताछ पर गैंग सरगना बेदी द्वारा बताया गया कि वह लोग अभ्यर्थियों से एक से डेढ़ लाख रुपये लेकर प्रश्नपत्र हल कराते हैं। पैसा उनकी नियुक्ति के उपरान्त लिया जाता है तब तक अभ्यर्थियों के शिक्षा संबंधी मूल प्रमाण पत्र अपने पास रख लिया जाता है।
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR