महराजगंज(जनमत):- यूपी के महराजगंज जिले में जिलाधिकारी के निर्देशन पर रोहीन नदी के त्रिमुहानी घाट पर एनडीआरएफ एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से स्थानीय गोताखोरों को बाढ़ में डूबते हुए को बचाने के तरीके के विषय में विस्तृत जानकारी प्रयोगात्मक विधि द्वारा बताया गया। जिसमे एनडीआरएफ के जवानों द्वारा बिना तैरने वाले को किस प्रकार बचाया जाए तथा और तैराक व्यक्ति किस प्रकार डूब रहे लोगों को बाहर निकले आदि की जानकारी दी गई।
साथ ही साथ लाठी व कम्बल से स्टेचर बनाने का तरीका भी बताया गया। आपदा विशेषज्ञ, पवन कुमार शुक्ला द्वारा विभिन्नआपदाओं से बचाव तथा कोरोऩा से बचाव की जानकारी दी गई। एनडीआरएफ के टीम कमांडर श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय जी द्वारा उपस्थित बिना मास्क पहने ग्रामीणों को मास्क वितरण किया गया।
Posted By: Naveen Prakash Mishra