जालौन (जनमत) :- यूपी के जालौन जिले में कालपी तहसील क्षेत्र के मनुपुर गांव में एनडीआरफ और सेना के जवानो ने एक गर्भवती महिला कि न सिर्फ जान बचा ली बल्कि महिला के लिए एनडीआरफ और सेना देवदूत बनकर सामने आ गएँ. जिसके वजह से महिला कि जान बच गयी. आपको बता दे कि बाढ़ ग्रसित इलाके में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को बड़ी मस्श्क्त के बाद बाहर निकाला गया. जिसके बाद जवानों ने महिला को सकुशल नाव में बैठाकर सेना के ट्रक से प्रसव के लिए समीप स्थित अस्पताल में पहुँचाया.
इस दौरान एनडीआरफ टीम सहित सेना के जवान और एसडीएम कालपी कौशल कुमार इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौजूद रहें और गर्भवती महिला को आखिरकार सकुशल अस्पताल पहुचाया गया. फिलहाल बाढ़ ग्रसित इलाकों में एनडीआरफ टीम और सेना के जावन लगातार लोगो कि सहयता में लगे हुए और ज्यादा से ज्यादा लोगो को मदद मुहैया कराई जा रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…. REPORT- VISHNU PANDEY…