सिद्धार्थनगर (जनमत):- प्रदेश सरकार छुट्टा पशुओं के देख रेख पर करोड़ों रुपया गौशाला के नाम पर खर्च करती है फिर भी ज्यादातर गाय सड़कों पर घूमती हुई नजर आती है जिसके वजह से आए दिन कहीं ना कहीं लावारिस गाय भूख प्यास और बीमारी की वजह से सड़को के किनारे गायों की मरने की सूचना सुनाई पड़ती है वही बात कर रहे हैं|
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत अधिकारियों की लापरवाही की वजह से गाय की मौत हो गई। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 सुभाष नगर में एक लावारिस गाय भूख और बीमारी की वज़ह से हफ्तों से बीमार पड़ी थी जिसका देखरेख करने वाला कोई नहीं था जिस वजह से गाय की मौत हो गई। इस बारे में वार्ड के सभासद डब्लू जायसवाल का कहना है कि गाय एक हफ्ते से यह बीमार पड़ी थी इस बारे में नगर पंचायत अधिकारियों को सूचना भी दी गई थी लेकिन कोई देखने भी नही आया।
जिस वजह से गाय की देखरेख के अभाव के कारण मृत्यु हो गई। सरकार गाय की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आए दिन कहीं ना कहीं गाय की मृत्यु होती दिखाई दे रही है। जहा अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है।