भदोही (जनमत) :- यूपी के भदोही जनपद में एक दिल दहला देने वाली हृदय विदारक दुर्घटना घटी है जिसमे एक गरीब दिव्यांग की ट्रेन से कटकर दर्दनांक मौत हो गई है चश्मदीदों के अनुसार मोटर साइकिल चला रहे दिव्यांग ने बिना ट्रेन को देखे रेलवे ट्रैक को पार करने लगा तभी वाराणसी से वाया भदोही होते हुए प्रयागराज को जा रही मालवाहक ट्रेन के आने पर अपनी मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में खुद भी ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई है। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव की बमुश्किल शिनाख्त कर पोस्ट मार्टम को भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है तो वही घटना स्थल के ठीक बगल में रेलवे स्टेशन होने के बाद भी रेलवे पुलिस की आरपीएफ और जीआरपी पुलिस घंटो बाद पहुंचने से मानवता को शर्मशार कर दिया है।
पूरा मामला भदोही कोतवाली स्थित गजिया 31 B रेलवे क्रॉसिंग का है जहां पिछली समाजवादी सरकार के कार्यकाल से ही एक रेल उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है जो मौजूदा भाजपा सरकार में भी कच्छप गति से काम हो रहा है जहां देर रात जय तिवारी नामक एक दिव्यांग आदमी की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाजियां फाटक पर अचानक सामने आए बाइक के साथ व्यक्ति को देख मालगाड़ी ट्रेन चालक ने कई बार हॉर्न बजाकर सचेत करने की कोशिश की लेकिन गरीब दिव्यांग जय तिवारी की ट्रेन से टक्कर में कई फीट ऊपर जाकर दूर गिट्टी पर गिरने से मौके पर दर्दनांक मौत हो गई है वही ट्रेन के इंजन में मोटर साइकिल फसे होने से कई किलोमीटर तक घसीटने से दो पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए है।ही स्थानीय पत्रकार द्वारा कोतवाली को सूचना दी गई जिसमें कस्बा चौकी इंचार्ज प्रवीण ओझा और रजपुरा चौकी इंचार्ज अविनाश प्रकाश राय ने तत्काल मौके पर पहुंच मृतक दिव्यांग जय तिवारी के शव को ट्रैक दूर हटवाकर परिजनों को सूचना देने के बाद पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- ANAND TIWARI…