महाराजगंज (जनमत) :- यूपी के महराजगंज जिले की भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर उस समय अचानक अफरातफरी मच गयी जब भारत से सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिकों का दल नेपाल में प्रवेश करने लगा जिसके बाद नेपाली पुलिस ने आनन फानन में लाठीचार्ज कर दिया । वही लाठीचार्ज से नाराज सैकड़ो नेपाली नागरिक नोमेंस लैंड पर धरने पर बैठ गए । दरअसल कोरोना के बाद भारत मे लॉक डाउन कर दिया गया था इसके बाद दिल्ली में काम करने वाले सैकड़ों नेपाली नागरिक बस से सोनौली क़स्बे में आए… वहीँ इस दौरान नेपाल इन नागरिकों को अपने देश में लेने के लिए तैयार नहीं हुआ जिस पर नेपाली नागरिक जबरन नेपाल में प्रवेश करने को आतुर हो गएँ और इस दौरान नेपाल पुलिस ने अपने नागरिकों पर जमकर लाठी चार्ज किया.
ऐसे में नेपाली नागरिक नो मेंस लैंड पर धरने पर बैठ गए हैं। वही सूचना के बाद मौके पर पहुचे महराजगंज के डीएम और एसपी भी मौके पर पहुचे. वहीँ सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे नेपाली नागरिकों के मुताबिक हमें अपने देश ने ही स्वीकारने से इनकार कर दिया है, जिससे हम सभी लोग बेहद आहात हैं, ऐसा लग रहा है मनो हमें अपने ही देश ने ठुकरा दिया हो, हालाँकि इस दौरान यह भी बताया कि हम सभी नेपाली नागरिक 14 दिनों तक क्वारन्टीन के लिए भी तैयार है इसलिए जब तक नेपाल सरकार नेपाली नागरिकों को प्रवेश नहीं दे देती है तब तक हमारा धरना यूँ हि जारी रहेगा.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.