नेपाली पीएम के विवादित बयान की चारों तरफ हो रही “आलोचना”…

UP Special News

वाराणसी (जनमत) :-  नेपाल के प्रधानमंत्री का अयोध्या पर बयान देना भारी पड़ गया। इसका विरोध   नेपाल में तो हुआ ही भारत मे भी संत समाज , राजनैतिक संगठन और गैर राजनीतिक संगठन के साथ साथ आम लोग भी ओली से नाराज हैं। ओली के बयान पर विश्व हिंदू सेना ने कड़ी आपत्ति जताते हुए चेतावनी भरा पोस्टर बनारस के सभी घाटों , मंदिरों  और उन इलाकों में लगाया है जहां नेपाली रहते हैं। इस पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि ओली अपने गलत बयान पर भारतवासियों से माफी मांगे और अपना विवादित बयान वापस लें अन्यथा इसका परिणाम भारत मे रहने वाले नेपालि नागरिकों को भुगतना पड़ेगा।

आपको बता दें कि भारत नेपाल मैत्री संबंध सदियों से चले आ रहें हैं, और इसमें काशी की महत्वपूर्ण भूमिका भी  रही है। काशी में पशुपतिनाथ की तर्ज पर विशाल और  ऐतिहासिक मंदिर है तो हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक कई पीढ़ियों से यहां रहते आ रहे हैं। यही नहीं आज भी नेपाल से लोग यहां सीधे व्यापार करने आते हैं तो वहीं दोनों देशों की धार्मिक आस्था भी जुड़ी हुई है। काशी में नेपालियों का एक अलग मुहल्ला है जहां भारी संख्या में नेपाली निवास करते हैं।

अगर कहा जाय कि पीढ़ियों से यहां वास करने वाले नेपाली काशी का एक अंग हैं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाताया कि ओली का बयान बचकाना और निंदनीय है। उन्हें पता है कि अयोध्या कहाँ है लेकिन वो चीन के इशारों पर नाचने वाली कठपुतली बन गए हैं और भारत विरोधी घृणित कार्य कर रहे हैं  और धीरे धीरे नेपाल को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. उन्हें तत्काल अपना बयान वापस लेना चाहिए.

Posted By: Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.