बहराइच (जनमत):- बहराइच जिले में नेपाली नदियों का पानी आने के कारण बाढ़ का तांडव जारी है. जिले की चार तहसीलों महसी, मिहींपुरवा, नानपारा और कैसरगंज तहसीलों के 58 गांव बाढ़ से प्रभावित है…. बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बाढ़ पीड़ित प्रशासन पर बचाव और राहत कार्य में शिथिलता का आरोप लगा रहे है।
हालांकि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का लगातार दावा कर रहा है. नेपाल के पहाड़ों पर हो रही भीषण बारिश के कारण बहराइच में घाघरा और सरयू नदी उफान पर हैं. बाढ़ पीड़ित बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर है गाव में बाढ़ का पानी भरने के कारण ग्रामीण तटबंधों और सड़क के किनारे के खाली स्थानों पर शरण लेने को विवश है.
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय शंकर पांडे ने बताया कि बहराइच में महसी, कैसरगंज, मिहींपुरवा और नानपारा तहसीलों के 82 गांव बाढ़ से प्रभावित थे. लेकिन अब पानी का असर कम होने से 58 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कैसरगंज तहसील के 33 गांव पंचायतें और महसी तहसील कि 25 ग्राम सभाएं बाढ़ से प्रभावित हैं. सभी प्रभावित गांवों में लोगों के आवागमन और बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिए 185 नावें लगा दी गई हैं. साथ ही 14 हजार 448 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई गई है. स्वास्थ विभाग बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में कैंप लगाकर बीमार लोगों के उपचार में लगा हुआ है. ।
POSTED BY;- ANKUSH PAL
REPORTED BY :- VISHNU PANDEY.