लेसा क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर हुई नाइट पैट्रोलिंग

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- मुख्य अभियन्ता (वितरण), ट्रांस-गोमती लेसा द्वारा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, मुंशी पुलिया के सेक्टर-14 न्यू विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण कर उपकेन्द्र के परिवर्तकों एवं फीडर के लोड को चेक किया तथा अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया की क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को सामान्य रखा जाये।

अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-प्रथम द्वारा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, राजभवन के 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र इन्दिरा भवन, जवाहर भवन एवं डालीबाग की नाइट पैट्रोलिंग कर सभी 11 के0वी0 आउट गोइंग फीडर को चेक किया तथा विद्युत ट्रिपिंग शून्य रखने के निर्देश दिये।

अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-नवम्, इन्दिरा नगर द्वारा सेक्टर-14 के न्यूू विद्युत उपकेन्द्र तथा एच0ए0एल0 में स्थापित विद्युत उपकेन्द्र की नाइट पैट्रोलिंग कर नाइट पैट्रोलिंग में उपकेन्द्र के यार्ड तथा कन्ट्रोल रूम को चेक किया गया तथा परिवर्तकों के लोड का मापन भी किया गया। जोकि सामान्य था। इसके अतिरिक्त उपकेन्द्र की परिवाद पुस्तिका में कोई शिकायत भी लंम्बित नही पायी गयी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Shailendra Sharma