कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से खैर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन शुरू

UP Special News

अलीगढ़/जनमत 18 अक्टूबर 2024। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित खैर विधानसभा सीट पर 23 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच तहसील खैर में उपजिलाधिकारी न्यायालय में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन हो सकेंगे। जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स तैनात करते हुए नामांकन कक्ष तक बैरिकेडिंग कर दी गई।

हालांकि अभी तक भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा समेत किसी भी प्रमुख पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। वही आपको बता दे कि खैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे अनूप प्रधान के हाथरस सांसद निर्वाचित होने के बाद से यह सीट खाली थी।


आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चलते अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया को लेकर तहसील खैर उपजिलाधिकारी महिमा राजपूत ने बताया कि खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन तहसील खैर के उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में होना है। जबकि 18 अक्टूबर से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और 30 अक्टूबर नामांकन वापसी का दिन है। वही 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। इस नामांकन की प्रक्रिया के लिए व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है। और बैरिकेडिंग भी कराई गई है। इसके साथ ही चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का अनुपालन उनके द्वारा कराया जा रहा है।

REPORTED BY – AJAY KUMAR

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR