हरदोई (जनमत):- हरदोई में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है।भीषण गर्मी के कारण लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में दुबके रहते हैं वहीं खीरा और गन्ने के इस की बिक्री बढ़ी है।रविवार को हरदोई का पारा 41 पार कर गया।हरदोई वासियों को गर्मी और लू वाली लपट से निजात नही मिल रही है वहीं मौसम विभाग ने पूर्व से हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है।
इस बार गर्मी पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ रही हैं।आसमान से सूरज आग उगल रहा है तो भीषण गर्मी व तेज धूप के साथ-साथ लू भी चल रही है जो बहुत ही घातक साबित हो सकती है।मौसम विभाग ने पूर्व से हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है।सुबह आठ बजते ही तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो जाते है और जैसे-जैसे दिन चढ़ता है तापमान बढ़ता जाता है।ऊपर आसमान से सूरज आग का गोला और धरती से गर्मी की तपिश ने लोगों को परेशान कर रखा है।बढ़ती गर्मी के कारण आम लोगों को पीने के पानी की शहर में कहीं भी व्यवस्था नहीं रहने से भी लोग खरीद कर पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे है।