लखनऊ(जनमत):- ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ’मोबाइल एप’ के प्रमोशन हेतु लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, बादशाहनगर, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर व सीतापुर में कैम्प लगाया गया जो क्रमशः मण्डल के अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की जागरूकता हेतु 01 माह तक चलता रहेगा।
कैम्प का शुभारम्भ बादशाहनगर स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहायक वाणिज्य प्रबंधक सुरेश कुमार शंखवार द्वारा कराया गया। कैंप में यात्रियों को यू.टी.एस. ’मोबाइल एप’ द्वारा अनारक्षित टिकट बनाने व इसके फायदे के बारे में यात्रियों को समझाया गया तथा कतार में लगे यात्रियों से ’मोबाइल एप’ से टिकट प्राप्त करने में उनकी सहायता की गई।
उपरोक्त कैम्प में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के साथ-साथ टिकट चेकिंग एवं यू.टी.एस. अनुभाग से डी.एन मौर्या, संजीव पाण्डेय, फरीद अहमद, गौरव शर्मा, सुश्री अनिता विक्रम, सुश्री सोहनी श्रीवास्तव, अमित गोयल, एस. एन. विक्रम, शैलेश कुमार व स्टेशन अधीक्षक बादशाहनगर अभिषेक मिश्रा ने भाग लिया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|
यू.टी.एस. ’मोबाइल एप’ का उपयोग निम्न प्रकार करें
- प्ले स्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड करें।
- अपने इस्तेमाल कर रहे मोबाइल न0 से रजिस्टर्ड करें।
- यूपीआई, पेटीएम, नेट बैकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड व आर वालेट, फ्री रिचार्ज , मोबिक्विक से भुगतान करें।
यू.टी.एस. ’मोबाइल एप’ के लाभ
- लम्बी कतार से बचत।
- पेपरलेस टिकट बनाने की सुविधा।
- यात्रा टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट व मासिक टिकट बनाने की सुविधा।
- आनलाइन पेमेंट की सुविधा।
- आर-वालेट रिचार्ज पर 5 प्रतिशत बोनस की सुविधा।
- यात्रा आरम्भ करने के स्टेशन से 05 किलोमीटर के दायरे में टिकट बनाने की सुविधा।
Posted By:- Amitabh Chaubey