गोरखपुर (जनमत):- देश में कोविड -19 के संक्रमण को ध्यान में रख कर रेल मंत्रालय ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत देश के सभी रेलवे चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की सेवाएं केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। रेलवे चिकित्सालय में इलाज की सुविधा प्राप्त करने के लिए केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को अपना परिचय पत्र दिखाना होगा।
इस प्रकार पूर्वोत्तार रेलवे के ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर, मंडल चिकित्सालय, बादशाह नगर / लखनऊ, वाराणसी, इज्जतनगर सहित उपमंडल चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।
Posted By:- Amitabh Chaubey