पूर्वोत्तर रेलवे ने कोरोना टिकाकरण को लेकर बनाया “नवीन कीर्तिमान”

UP Special News

वाराणसी (जनमत):- प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के टीकाकरण अभियान को लेकर युवाओं के साथ साथ आम जनता में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। वही पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने एक नया कीर्तिमान बनाया है| आप को बता दे वाराणसी मंडल ने अपने रेलवे कर्मचारियों  को सबसे ज्यादा टीका लगाया है जो देशभर में अव्वल है। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट  के माध्यम से ये जानकारी साझा की। वाराणसी मंडल में लगे कैंप में सोमवार तक तक़रीबन 10000 वें कर्मचारी के साथ मंडल के 81 प्रतिशत कर्मचारियों को कोविड टीका लगाने का काम पूरा हुआ।

डी0आर0एम विजय कुमार पंजियार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एम0एस नबियाल के देख रेख में सफलतापूर्वक टीके लगाए जा रहे हैं। पी0आर0ओ अशोक कुमार ने कहा कि मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर रेल परिचालन एवं सुरक्षा से जुड़े फ्रन्टलाइन कर्मचारियों, दिव्यांगजनों, बुजुर्गों को उनके कार्यस्थलों पर टीका लगाया जा रहा है। वाराणसी मंडल में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए हर दिन टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं।

                                                             Posted By:- Amitabh Chaubey