लखनऊ(जनमत):- उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल अपने यात्रियों एवं आमजन की सुविधा हेतु सदैव प्रतिबद्ध है ,भारतीय रेल पर यात्रा करने वाले यात्रियों को विभिन्न श्रेणियों के आधार एवं उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रियायती टिकट प्रदान करके यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाती है l विजय नगर, कानपुर रोड, लखनऊ में ‘दिव्यांग जन समग्र पुर्नवास कार्यक्रम’ के अंतर्गत दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक सरोजनी नगर, डॉ0. राजेश्वर सिंह एवं युग दृष्टी संस्था द्वारा एक कैंप आयोजित किया गया |
इस कार्यक्रम में उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय ने दिव्यांग जनों के कल्याण एवं उत्थान हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लखनऊ मंडल की तरफ से रियायती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज/ प्रक्रियाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम में आये हुए लगभग 500 दिव्यांगों को रेलवे द्वारा निर्धारित रियायती प्रमाण पत्र का प्रोफार्मा उपलब्ध कराया तथा उन्हें बताया गया की अस्थि दिव्यांग जनों हेतु न्यूनतम 40%, मानसिक दिव्यांगता हेतु न्यूनतम 50 %, नेत्रहीन दिव्यांगता हेतु न्यूनतम 100 %, मूक एवं बधिर दिव्यांगता हेतु न्यूनतम 100% होने पर ही दिव्यांग रियायती फोटो आई. डी. कार्ड जारी किया जायेगा |
प्रार्थी को अपने साथ रेलवे रियायती प्रमाण पत्र की तीन (03) स्पष्ट पठनीय फोटो कापी , दिव्यांग प्रमाण पत्र की तीन (03) स्पष्ट पठनीय फोटो कापी, आधार की तीन (03) स्पष्ट पठनीय फोटो कापी, पासपोर्ट साइज़ की (06) कलर फोटो एवं सभी का मूल प्रमाण पत्र लाना एवं फोटो कॉपी पर आवेदक के हस्ताक्षर एवं मोबाईल नंबर लिखना अनिवार्य है l उक्त दस्तावेज के साथ किसी भी कार्यदिवस में हजरतगंज स्थिति उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से अपना दिव्यांग रियायती फोटो आई. डी. कार्ड बनवा सकते है| उक्त जानकारी वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|