उत्तर रेलवे ने सभी 216 एनआर ट्रेनों में लिनेन/बेड रोल सेवाएं की बहाल

UP Special News

नई दिल्ली(जनमत):- कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने के लिए एक ऐहतियाती उपाय के रूप में भारतीय रेल ने ट्रेनों में लिनेन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी थी। लिनेन सेवाओं को पुनः प्रांरभ करने के लिए रेल मंत्रालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद, उत्तर रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से एसी कोच में लिनेन की आपूर्ति प्रारंभ कर दी है और उत्तर रेलवे के सभी ट्रेनों में बेड रोल की महत्वपूर्ण यात्री सुविधा पुनः प्रारंभ कर दी गई है।

वर्तमान ट्रेन परिचालन के साथ, लिनेन/बेड रोल आइटम को एनआर की 216 ट्रेन सेवाओं के लगभग 1281 एसी कोच में आपूर्ति किया जा रहा है। एनआर ट्रेनों में प्रतिदिन लगभग 67000 बेड रोल की आपूर्ति की जा रही है जो कि भारतीय रेल के किसी भी जोन में सबसे ज्यादा है।

बेड रोल प्रबंधन की एक बेहतर स्थापित प्रणाली प्रतिदिन लगभग 4.7 लाख बेड रोल के संचालन के लिए आपूर्ति श्रृंखला, मशीनीकृत लान्ड्री का प्रचालन, ट्रेनों की समय-सारणी के साथ परिवहन को एकीकृत करने के लिए चौबीस घंटे कार्य करती है। उक्त जानकारी दीपक कुमार(मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर रेलवे नई दिल्ली) के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey