राजकीय मेडिकल कालेज की नर्सिंग छात्र छात्राओं की हुआ शपथ ग्रहण समारोह

UP Special News

उरई (जनमत):- राजकीय मेडिकल कालेज आडिटोरियम भवन में डा० घनश्याम अनुरागी जी मा० जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि आदर्श सिंह, आयुक्त, झांसी मंडल, झांसी एवं जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक डा० ईराज राजा तथा मुख्य संरक्षक प्रधानाचार्य डा० द्विजेन्द्र नाथ की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन समारोह एवं छात्र एवं छात्राओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरे जोश और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कालेज आफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डा0 रीना कुमारी द्वारा सभी उपस्थित अथितिगणों का स्वागत भाषण के माध्यम से अभिवादन किया गया तथा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराया गया। उप प्रधानाचार्या उमामहेश्वरी पी0 ने सभी उपस्थित नर्सिंग छात्र एवं छात्राओं को दीप ज्योति हस्तगत करायी। सभी छात्र एवं छात्राओं को दीप ज्योति को अपने हाथ में लेकर शपथ दिलवायी गयी। प्रधानाचार्या द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ एवं सेवाभाव के साथ कार्य करने की शपथ दिलायी गयी।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी नें अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना काल में राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन की चिकित्सकीय टीम, नर्सिंग टीम एवं कर्मियों की टीम ने जो सेवाभाव दिखाया है वह मरीजों के फीडबैक में स्पष्ट झलकता है। मरीज मेडिकल कालेज से अन्यत्र स्थानांतरित न किये जानें हेतु सम्पर्क कर रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें सबसे उत्तम व्यवस्थायें यहाँ पर मिल रही है। वे अन्य जगह ग्वालियर अथवा झांसी उपचार हेतु नहीं जाना चाहते। समस्त स्टाफ मृदुभाषी है और मरीजों की देखरेख एवं उपचार की अति उत्तम व्यवस्था है। उन्होनें कोरोना काल में मेडिकल कालेज की समर्पित सेवाओं की सराहना भी की।

मंडलायुक्त ने समस्त उपस्थित सदस्यों, छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन अपने आप में गरिमामयी प्रोफेशन है। नर्सिंग सेवाओं के माध्यम से इससे जुड़े हुए कर्मियों का देश दुनिया में नाम हो रहा है। फ्लोरेंस नाइटेंगल का नाम क्रीमियन युद्ध में अपनी समर्पित सेवायें सैनिकों को प्रदान करने के कारण जग विख्यात हो गया। आज जब भी नर्सिंग सेवाओं की बात होती है तो सबसे पहले उनके नाम का वर्णन बहुत ही सम्मान के साथ किया जाता है। जिस प्रकार फ्लोरेंस नाइटेंगल नें सेवाभाव से सैनिकों का इलाज किया उसी सेवा भाव से आप सभी को भी मरीजों के समुचित इलाज में अपनी सहभागिता देनी है। आप सभी को एक स्वर्णिम अवसर मिला है, आप इस संस्थान से ज्यादा से ज्यादा ज्ञान हासिल कर सकते है और प्रदेश में अपना और संस्थान का नाम रौशन कर सकते है। जिलाधिकारी नें अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार नर्सिंग संवर्ग से जुड़े कार्मिकों नें अपनी समर्पित सेवाओं से आमजनमानस की जान बचाई है वह अभूतपूर्व है । नर्सिंग सेवाओं ने देश और दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। नर्सिंग सेवाओं के लिए अभूतपूर्व योगदान हेतु कई कार्मिकों को नई पहचान मिली है। राजकीय मेडिकल कालेज, में कार्यरत सुमन दुबे कार्यवाहक मैट्रन को फ्लोरेंस नाइटेंगल राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया है। मुख्य संरक्षक प्रधानाचार्य डा० द्विजेन्द्र नाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति को अपना कार्य पूरे समर्पित भाव से करना चाहिए। हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि इस दुनिया में उसकी उपस्थिति को सम्मान एवं पहचान मिले।

वह भी सम्मान प्राप्त करने का पूरा अधिकारी है, लेकिन इसके लिए समर्पित दया भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। यदि सूरज की तरह चमकना है तो स्वयं को समर्पित कर्मों की अग्नि में जलाना होगा। सभी को अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए जिससे कि मरणोपरान्त भी आपके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रशंसा लोग करते रहे। कोरोना काल में मेडिकल कालेज की टीम ने जो कार्य किये है उसके कारण कालेज में बुन्देलखण्ड तथा तथा आसपास के जनपदों की आमजनमानस की अपेक्षाओं में स्थापित होने का कार्य किया है।

आयुक्त महोदय, झांसी मण्डल, झांसी, जिलाधिकारी, एवं पुलिस अधीक्षक इत्यादि गणमान्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार / फ्लोरेंस नाइटेंगिल प्राप्त सुमन दुबे कार्यवाहक मैट्रन रा०मे का० को नर्सिंग सेवाओं में अभूतपूर्व योगदान हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूजा मिश्रा नर्सिंग आफीसर, योजना परमार नर्सिंग आफीसर, पूर्णिमा शर्मा नर्सिंग आफीसर, शिवानी गुप्ता नर्सिंग आफीसर के द्वारा किया गया तथा प्रीती वर्मा नर्सिंग आफीसर द्वारा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु विशेष. योगदान दिया गया। कार्यक्रम में सुमन दुबे कार्यवाहक मैट्रन, मिलन सिंह, शिखा मिश्रा, ज्योति, नीरजा इत्यादि नर्सिंग स्टाफ के साथ ही एम०बी०बी०एस० प्रथम वर्ष में अध्ययनरत समस्त छात्र एवं छात्रायें, समस्त पैरामेडिकल छात्र एवं छात्रायें इत्यादि उपस्थित रहे।

Reported By :- Sunil Sharma

Published By :- Vishal Mishra