अधिकारियों ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, ड्रोन से हुई निगरानी ……

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सख्‍त है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं. यही वजह है कि गोरखपुर में पहले दिन से ही सख्‍ती और धर्मगुरुओं से वार्ता के बाद से शांति व्‍यवस्‍था कायम है. इस बार शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल सम्‍पन्‍न हुई. प्रशासनिक और पुलिस के आलाधिकारियों की सख्‍ती की वजह से शहर का माहौल पूरी तरह से शांत है. नमाज के ठीक पहले अधिकारियों ने पीएसी के जवानों के साथ संवेदनशील इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शहर की शांति व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त रहने का विश्‍वास दिलाया |

 

गोरखपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल सम्‍पन्‍न हुई. एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह और एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई के नेतृत्‍व में कई थानों की पुलिस और आलाधिकारियों के साथ पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. शहर के कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर के संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस और पीएसी के जवान मुस्‍तैद रहे. इस बीच एक बजे के करीब बक्‍शीपुर से घंटाघर होते हुए पाण्‍डेयहाता तक फ्लैग मार्च निकाला गया. शहर के शाहमारुफ में स्थित जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, हाकिम मस्जिद और आसपास की मस्जिदों में सकुशल जुमे की नमाज सम्‍पन्‍न हुई|

गोरखपुर के एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए लोगों का विश्‍वास बना रहे. लोगों की सुरक्षा की गारंटी हो, इसे लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. जिससे शहर में सुरक्षा का माहौल कायम रहे. लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए ओर शांति व्‍यवस्‍था भी बनी रहे.

गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने बताया कि आज शुक्रवार को शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने और सकुशल नमाज अदा कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्‍होंने बताया कि पीएसी की दो प्‍लाटून को अच्‍छे गणवेश में दंगा निरोधक हथियारों से लैस होकर फ्लैग निकाला जा रहा है. ये फ्लैग मार्च बक्‍शीपुर से पाण्‍डेयहाता चौकी तक निकाला गया है. उन्‍होंने बताया कि सभी धर्मगुरुओं से वार्ता की गई है. लोगों से संवाद भी स्‍थापित किया गया है. इस तरह का संवाद आगे भी जारी रहेगा. सोशल मीडिया पर जो भी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर है. ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

Reported By – Ajeet Singh 

Published By – Vishal Mishra