बुलंदशहर/जनमत/15 नवम्बर 2024। कार्तिक पूर्णिमा पर अनूपशहर छोटी काशी के गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर गंगा घाट पर पूजा अर्चना कर मांगी मनौती।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अनूपशहर के छोटी काशी पहुँचे लाखो श्रदालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
मेला में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन व भारी पीएसी पुलिस बल जगह-जगह तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से शरारती तत्वों पर पैनी नजर रख रही है। इसके साथ ही गंगा घाट पर पीएससी, पुलिस बल तथा एनडीआरएफ की टीम को स्टीमर पर तैनात किया गया है।
दूरदराज से आये श्रद्धालुओं ने आधी रात्रि से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे है। इसके साथ ही गंगा घाट पर बड़े पैमाने पर बच्चों के मुंडन संस्कार हो रह है। इस अवसर पर महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी कर रही है।
REPORTED BY – SATYAVEER SINGH
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR