रामनवमी के शुभ अवसर पर मित्र मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भंडारे का किया “आयोजन’… 

UP Special News

 अयोध्या (जनमत) :-  राम नगरी में भी राम नवमी व हिंदू नव वर्ष के चैत्र मास दशमी के अवसर पर मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा ने देवकाली तिराहे पर, पूजा अर्चना कर हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया ये भंडारा सुबह 11 से इसका शुभारंभ मित्र मंच के राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक बाबा ने किया और हज़ारो की संख्या में श्रद्धालुओं में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ये भण्डार रात्रि 10 बजे तक अनवरत चलता रहा इस अवसर पर मित्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाठक बाबा व मित्र मंच उत्तर प्रदेश प्रभारी राजा पाठक बाबा युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष यश पाठक बाबा ने सभी को रामनवमी वा हिंदू नव वर्ष की बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मित्र मंच के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वही मित्र मंच के प्रदेश प्रभारी राजा पाठक बाबा ने बताया कि प्रतापी व महान सम्राट विक्रमादित्य जी के द्वारा हजारों वर्ष पूर्व विक्रम संवत (हिन्दू कलेंडर) की शुरुआत की गई थी। जिसमें वर्तमान की और आने वाले लाखों वर्षों के सूर्य ग्रहण , चंद्र ग्रहण आदि खगोलीय घटनाओं की सटीक जानकारियां उपलब्ध है।इसी बात से यह पता चलता है कि किस प्रकार हमारा सनातन धर्म आधुनिक विज्ञान से भी ज्यादा विकसित रहा होगा।हिन्दू नववर्ष के सूर्योदय के साथ ही सम्पूर्ण पृथ्वी के पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव होते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मित्र मंच प्रदेश प्रभारी राजा पाठक, युवा मित्र मंच प्रदेश अध्यक्ष यश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष शरद प्रताप सिंह, विजय पांडे, अनिल पांडे, गौरव त्रिपाठी, टिंकू मोदनवाल, मंगल गुप्ता, रौनक मौर्या ,विनय गुप्ता शहजाद खान सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।

REPORT- AZAM KHAN…

PUBLISHED : ANKUSH PAL…