एटा (जनमत ) :- एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के शांति नगर कालोनी में छोटी बहन के साथ घर लौट रही युवती के ऊपर दो बाइक सवार मनचलों ने फेंका रासायनिक पदार्थ । बाइक सवार मनचलों लड़को ने पहले युवती का हाँथ पकड़ कर खींचकर गिरा लिया,उके के बाद युवती को खींचते हुए ले गए, युवती के विरोध करने पर उसके चेहरे पर रासायनिक पदार्थ फेंककर हमला कर दिया ।
जिससे युवती का चेहरा बुरी तरह से जल गया,गंभीर हालत में युवती को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है |एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवहा ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि 23 जून को कोतवाली नगर क़स्बा की रहने वाली एक लड़की पर कोई रासायनिक पदार्थ दो युवकों द्वारा फेंका गया है।
सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। नामजद आरोपी को हिरासत मे लेकर पूँछ तांछ की जा रही है।
Reported By- Nand Kumar
Published By – Vishal Mishra