पर्यावरण सेना की पहल पर दूल्हे ने साइकिल से बारात निकालकर लोगों को स्वस्थ पर्यावरण का दिया संदेश

UP Special News

प्रतापगढ़/जनमत/10 दिसम्बर 2024। बिगड़ते पर्यावरण और बढ़ते वायु प्रदूषण से जहां एक ओर दिल्ली सहित पूरा देश वायु प्रदूषण की चपेट में है और पूरी दुनिया प्रदूषण का दंश झेलते हुए जलवायु संकट का सामना कर रही है वहीं पर्यावरण सेना संगठन प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में लगातार लोगों को स्वच्छ वायु और स्वस्थ पर्यावरण बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। जिसका सकारात्मक असर भी लोगों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

खास बात यह है कि अजय क्रांतिकारी जो लोगों से कहते हैं उसे स्वयं अपने जीवन में लागू करते हैं। आज अजय क्रांतिकारी के सुपुत्र नमन कुमार तिवारी ने अपने विवाह के अवसर पर अपनी बारात को साइकिल से निकाल कर लोगों को हरित परिवहन को बढ़ावा देते हुए स्वच्छ वायु और स्वस्थ पर्यावरण के लिए साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दूल्हा बने नमन कुमार तिवारी ने बारातियों संग अपने निवास पूरेखरगराय से विश्वनाथगंज बाजार तक साइकिल से बारात निकाल कर लोगों वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए जागरूक किया और कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण, जलवायु संरक्षण के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य और पेट्रोलियम की बचत के लिए साइकिल का उपयोग बेहतर है।

उनका मानना है कि वनों के कटान और बढ़ते वायु प्रदूषण से हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण को खतरा है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करते हुए कार्बन उत्सर्जन को रोकने हेतु साइकिल का प्रयोग करना होगा तभी हमारी पीढियां शुद्ध हवा में सांस ले पाएंगी। पूरे क्षेत्र में नमन तिवारी के इस अनोखे और अनुकरणीय कार्य की चर्चा है और लोग उनके इस सराहनीय कदम की सराहना कर रहे हैं।
इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि धरती पर जलवायु का संकट है और पूरी दुनिया इस संकट की चपेट में है। अगर समय रहते हम नहीं चेते तो कल बहुत देर हो जाएगी। उन्होंने साइकिल जैसे हरित वाहन को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर पर्यावरण को बचाने हेतु सभी से अपील की।

REPORTED BY VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR