जिलाधिकारी के निर्देश पर कालपी उप जिलाधिकारी ने अवैध खनन में पकड़े चार ट्रक

CRIME UP Special News

उरई (जनमत):-  उत्तर प्रदेश के जिला उरई में जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देशन में अवैध खनन व परिवहन पर लगातार की जा रही कार्यवाही। उप जिलाधिकारी कालपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान बिना रॉयल्टी प्रपत्र के 4 ट्रक पकड़े गए वक्त गाड़ी मालिकों व चालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।

आइया इंटर प्राइजेज बालू , मोरम भंडारण स्थल पर चार ट्रक बिना रॉयल्टी के पाए गए जिसकी पुष्टि खनिज निरीक्षक द्वारा की गई। थाना प्रभारी कदौरा को अवगत कराते हुए उक्त चारों ट्रकों को मंडी परिषद कदौरा में खड़ा कराया गया है। ट्रक चालकों से मौके पर पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह यह मोरम पथरेटा खंड संख्या 5 से ला रहे हैं | जिसका प्रमाण ट्रक के फ्रंट फेस पर लगे बड़े स्टीकर से प्रतीत हो रहा है।

संबंधित पट्टा धारक पथरेटा खण्ड संख्या पांच व उक्त भंडारण कर्ता गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही है। बिना वैध परिवहन प्रपत्र के उप खनिजों का परिवहन खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21 एवं उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 72 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। उपरोक्त चारों वाहनों के वाहन स्वामियों व वाहन चालकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Reported By :- Sunil Sharma

Published By :- Vishal Mishra