प्रयागराज (जनमत) :- यूपी के प्रयागराज जिले में पुण्य सलिला त्रिवेणी संगम के तट पर वसंत पंचमी के अवसर पर उमडे़ जन सैलाब के बीच आस्था की अनंत बूंदों में भक्ति भावना एकाकार हो गई। सुबह नौ बजे तक संगम की ओर जाने वाले मार्गों पर हर तरफ रेला नजर आने लगा। भक्ति के प्रवाह में बहने के लिए लोग उसी तरह अतुर दिखे, जैसे नदियां समुद्र में मिलने के लिए कल कल निनाद करते हुए बढ़ रही हों। हर कोई संगम के रास्ते पर बढ़ता रहा। रात करीब 12 बजे से ही संगम समेत माघ मेला क्षेत्र के आठ घाटों पर वसंत पंचमी की पावन डुबकी की होड़ मच गई। गंगा, यमुना के साथ ज्ञान की गहरी जड़ों के रूप में विलुप्त सरस्वती की अनुभूति पाकर हर कोई धन्य होता रहा।
वहीँ लाल मार्ग, काली मार्ग और त्रिवेणी मार्ग पर पौ फटने तक कहीं तिल रखने भर की जगह नहीं बची। स्नान, ध्यान के साथ रेती पर मां वाग्देवी की आराधना,आरती और दीपदान होता रहा। शिविरों में भी कहीं यज्ञ, अखंड पाठ तो कहीं संगीतमय कथाएं और कीर्तन किए जा रहे हैं।संगम पर स्नान के लिए जुटी लोगों की भीड़। भीड़ को देखते हुए शाम को ही वाहनों का प्रवेश संगम क्षेत्र में रोक दिया गया।
POSTED BY:- ANKUSH PAL…