आगरा (जनमत) :- देश के अन्नदाता ने नहरों में पानी नहीं आने और ग्रामीण अंचल में छह-सात घंटे ही बिजली मिलने के मामले में अपना रोष जाहिर किया है और इस दौरान चेतावनी दी कि किसान दिवस में आईं शिकायतों का निस्तारण अगर जल्द नहीं किया गया तो वह 24 फरवरी को ताजमहल में आत्मदाह करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, विकास भवन सभागार में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि किसानों की शिकायतों में जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल घोटाला हो या फिर लेदर पार्क में जमीन अधिग्रहण को लेकर अनियमितताओं का मामला हो या एनटीपीसी में घोटाला।सभी मामलों को लटकाए हुए हैं।
ऐसे में किसान 24 फरवरी को विदेशी राष्ट्र अध्यक्ष के सामने ताजमहल में प्रदर्शन करके आत्मदाह करेंगे। उन्होंने (सीडीओ) मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह ने कहा कि नहरों में अभी तक टेल तक पानी न पहुंचने से सिंचाई में परेशानी हो रही है। किसान नेता सोमवीर सिंह ने बताया कि गांवों में पलेवट प्रभावित हो रही है। बिजली छह सात घंटे ही दी जा रही है। ऐसे में किसान दिवस का कोई औचित्य नहीं रह गया है। सीडीओ ने कहा कि किसानों की समस्याएं प्राथमिकताएं से हल करवाई जाएंगी।