जिसकी मौत पर बहातें रहें आंसू…वो सालो बाद “पाकिस्तान” से लौटा “जिंदा”….

UP Special News

बांदा (जनमत) :- बुंदेलखंड के बांदा का एक युवक पाकिस्तान की जेल से 12 साल बाद रिहा हो गया है। 12 साल पहले काम की तलाश में यह युवक राम बहादुर घर से बिना बताए निकल गया था और उसके बाद उसका कहीं पता नहीं चला, लेकिन अब 12 साल बाद जैसे ही उसकी वापसी खबर मिली उसके परिजन खुशी के वजह से रो पड़े और बेसब्री से उसके घर वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं।आप तस्वीरों में जो टूटा फूटा कच्चा घर और बेहद जर्जर हालत में जिस बूढ़े मां बाप को देख रहे हैं इनका बेटा रामबहादुर 12 साल के बाद इनके पास वापस आने वाला है। दरअसल , नरैनी तहसील के अतर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचोखर के रहने वाले गिल्ला का बड़ा बेटा रामबहादुर 12 साल पहले साइकिल लेकर गांव से निकला था और उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। मां बाप ने उसको ढूंढने की हर मुमकिन कोशिश की और जब उसका सुराग कहीं से भी नहीं मिला तो हताश होकर घर बैठ गए। अपने 30 साल के जवान बेटे की गुमशुदगी ने मां-बाप को बुरी तरह तोड़ दिया, आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के चलते बांदा के बाहर यह दंपत्ति भागदौड़ भी ना कर सके और अपने बेटे को मृत मान कर दिल पर पत्थर रख लिया,

हालाँकि उसकी याद में  आंखों से आंसू ज़रूर बहाते रहे । लेकिन कहते हैं कि हर रात के बाद सवेरा होता है और आखिरकार इनके लिए वह सवेरा आ ही गया, जब पुलिस प्रशासन के लोग तफ्तीश करते हुए उनके गांव पहुंचे तब जानकारी हुई कि रामबहादुर पाकिस्तान किसी तरह पहुंच गया था जहां उसको 12 साल की कैद हुई थी और वह सजा पूरी होने के बाद पाकिस्तान की आजादी के दिन यानी 14 अगस्त को उसको रिहा करके बाघा बॉर्डर के जरिए भारत के हवाले कर दिया गया है और फिलवक्त वह अस्पताल में अपनी जरूरी जांच करा रहा है। बेटे को जिंदा पाकर परिजन बेहद खुश हैं और बेसब्री से उसके घर वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।वहीं इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक विदेश मंत्रालय से जानकारी मिली थी कि राम बहादुर के निवास की कंफर्मेशन मांगी गई थी जिसको जांच पूरा कर रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है । वतन वापसी के बाद जल्द उसकी घर वापसी होगी…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- DURGESH KASHYAP…