लखनऊ (जनमत):- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरित क्रांति का आवाहन करते हुए तथा इस विषय में अपनी सक्रिय एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन करते हुए, 05.06.23 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के समस्त छोटे-बड़े स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस को अत्यंत हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया I “पर्यावरण है हम सबकी जान,इसलिए करो इसका सम्मान” की सूक्ति पर आधारित इस कार्यक्रम का प्रमुख आयोजन लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में किया गया, जिसमें इस कार्यक्रम के प्रेरणास्त्रोत मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने स्वयं उपस्थित रहकर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एवं इस दिशा में सभी से अपना अपना योगदान प्रदान करने की अपेक्षा करते हुए सभी को पर्यावरण संबंधी शपथ दिलाई तथा हरित क्रांति और अनुकूल पर्यावरण को बढ़ावा देने संबंधी अनेक बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक मंथन तथा विचार -विमर्श किया गया I तदोपरांत कार्यक्रम के अगले चरण में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमे मंडल के अन्य शाखाध्यक्ष एवं अधिकारियों ने भी अपनी अपनी सहभागिता प्रदान की I
इसी क्रम में अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ, श्रीमती नीतू सपरा द्वारा एवं संगठन की अन्य पदाधिकारियों ने उत्तर रेलवे के अधिकारी क्लब ‘साकेत’ में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया तथा लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 जगदीश चन्द्रा ने सभी चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को पर्यावरण की शपथ दिलाई एवं वृक्षारोपण कार्य किया गया I वाराणसी जं० (कैंट) स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी द्वारा उपस्थित रेल कर्मियों को पर्यावरण की शपथ दिलाई गई एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया एवं अंगूठा हस्ताक्षर अभियान चलाकर यात्री सहित आमजन को भी इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए जोड़ने का प्रयास किया गया |
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने पर्यावरण को सृष्टि का आधार की संज्ञा देते हुए अवगत कराया कि पर्यावरण का उचित संतुलन ही स्वस्थ एवं आदर्श जीवन की आधारशिला है I उन्होंने बताया कि वृक्षों को संरक्षण देकर,उनका उचित पोषण करके एवं हरियाली की दिशा में अपना सक्रिय योगदान देकर ही पर्यावरण के संतुलन को स्थापित किया जा सकता है I उन्होंने मंडल के प्रत्येक स्थल एवं स्थान को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर विशेष बल देते हुए समस्त कर्मचारियों का आवाहन किया एवं उनसे अपेक्षा की कि वे सभी अपने रेल कार्य के दौरान आने जाने वाले यात्रियों को पर्यावरण के विषय में जागरूक करते हुए यात्रियों के बीच पर्यावरण के सन्देश को प्रसारित-प्रचारित करने का कार्य करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का संवहन करें,ताकि सभी के सम्मिलित प्रयासों से इस विश्वव्यापी हरित क्रांति आन्दोलन के समस्त उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेI
Reported By:- Amitabh Chaubey