बैंकों के बाहर संक्रमण को दी जा रही खुली चुनौती, प्रशासन बेहाल…. 

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- जहां एक तरफ संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन का दायरा बढ़ा दिया गया. उसके बावजूद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. दरअसल ये तस्वीरें जनपद मैनपुरी कस्बा कुरावली की ग्रामीण बैंक के बाहर की हैं. जहां पर खातों से रुपए निकालने के लिए सैकड़ों उपभोक्ताओं की भारी भीड़ लगी हुई है. स्थिति यह है कि सरकार द्वारा खातों में डाले गए 2000 रुपये निकालने के लिए लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. बैंक के अंदर एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, जिसके कारण बैंक के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है.

जिसके कारण सुरक्षा दूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं. बैंक प्रबंधन की तरफ से भी कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं दिखाई दे रहे हैं. बात की जाए यदि पुलिस प्रशासन की तो बैंक के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा ही मास्क न लगाकर संक्रमण को खुली चुनौती दी जा रही है. तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह सुरक्षाकर्मी सैकड़ों लोगों को पर्ची बांट रहा है. ऐसे में निश्चित तौर पर सरकार के प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…