लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्लॉट और फ़्लैट के नाम पर ठगी करने वाले अंसल समहू कम्पनी के निदेशक सुशील अंसल के बेटे प्रणव अंसल की गिरफ़्तारी के बाद लखनऊ पुलिस का शिकंजा ठगो के प्रति कसना शुरू हो चुका है। ऐसे आरोपियों की धर – पकड़ के लिए लखनऊ पुलिस एक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इसका नाम रक्खा गया है ऑपरेशन चार सौ बीस। इसके तहत भोली भाली जनता को आवासीय योजना,नौकरी दिलाने,परमिट दिलाने या फिर किसी अन्य प्रकार के काम कराने का झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई को लूटने वाले लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा।
साथ ही पूर्व में ऐसे मामलो में जेल जा चुके लोगो को चिन्हित कर आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी और उनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने एक नंबर जारी कर राजधानीवासियों से अपील की है कि अगर कोई भी इस तरह से पीड़ित है तो उक्त नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है या फिर उनके कैम्प कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करा सकते है।
Posted By :- Ankush Pal