गोरखपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में फाइलेरिया यूनिट द्वारा जांच शिविर फाइलेरिया नियंत्रण इकाई गोरखपुर के द्वारा एक सिविर का आयोजन किया गया . आपको बता दे कि मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में फाईलेरिया नियंत्रण इकाई गोरखपुर स्वास्थ्य टीम के द्वारा गोरखपुर में फाइलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में फाइलेरिया से संबंधित रोगियों को खून जांच किया गया, जिसमे शहर के अधिकांश लोगो ने फाईलेरिया की जांच करायी।इस दौरान लोगो ने इस शिविर का लाभ उठाया और कई प्रकार की आवश्यक जांचे भी कराई.इतना ही नहीं 13 रोगियों को रुग्णता प्रबंधन व दिव्याता किट का वितरण किया गया | किट के उपयोग के लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया | जिला मलेरिया अधिकारी अंगद ने कहा की प्रत्येक गुरुवार को दवा व् किट प्राप्त किया जा सकता है.
फाईलेरिया एक संक्रामक बीमारी है इसका कोई उपचार नहीं है लेकिन सही देखभाल से राहत जरुर मिल सकती है | इस बीमारी से सुरक्षित रहने एव बचाव करने लिए किट में बाल्टी , मग , तौलिया , टब , क्रीम , साबुन आदि दिया गया | साथ ही बताया गया टब में अपना प्रभावित अंग का ध्यान रखना होता है और फिर मग से धीरे धीरे पानी डालकर अंग को धुलना होता है एक बात का विशेष ध्यन रखना होता है पानी ना तो ठंडा होना चाहिए ना ही गरम हो साथ ही साबुन को सीधे नहीं लगाना है साबुन का पहले झाग बना ले फिर धीरे धीरे प्रभावित अंग को धुले | इस मौके पर फाइलेरिया इंस्पेक्टर अभय वर्मा ,अनजनी मिश्र, अनुराग , आशीष और अभिषेक के साथ लैब टेक्नीशियन रवी शर्मा और सतीश मिश्र मौजूद रहे |
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…