गरीबों की सहायता के लिए जारी है “संगठनों” का प्रयास….

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है वहीँ इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब  असहाय परिवार हैं जो दो जून की रोटी के लिए अपने घरों से मीलों दूर दिन रात कड़ी मशक्कत करतें हैं और रोज कमाते और खाते हैं|फिलहाल लॉक डाउन के चलते गरीबो को भोजन के लाले पड़ गए हैं| आम नागरिकों की परेशानियों को कम करने के लिए कई  सरकारी और  गैर सरकारी संस्थाएं और व्यक्तियों द्वारा इस दौरान सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के लखनऊ जिले में  ममता चैरिटेबल ट्रस्ट … इस संकट की घड़ी में लोगो की सहायता के लिए आगे आया है, इस दौरान लखनऊ के अलग अलग इलाकों में गरीब लोगो की सहायता के लिए राशन वितरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, इसी कड़ी में सदर क्षेत्र में शिवम् अग्रवाल सहित संस्था के सक्रिय सदस्य सोनू अग्रवाल और ओपी अग्रवाल ने लगभग 50 परिवारों को राशन वितरित किया और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात भी कही है, इस संस्था के द्वारा यह वास्ताव में एक सरहनीय पहल हैं जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.

Uttar Pradesh.