गोरखपुर तारामंडल क्षेत्र में 150 एकड़ में बनेगा “ऑक्सीजन पार्क”….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- गोरखपुर तारामंडल क्षेत्र में उद्यमियों से वापस ली जाएगी 150 एकड़ जमीन को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ऑक्सीजन पार्क के रूप में विकसित करने की योजना बना रहा है शहर के मध्य स्थित 150 एकड़ जमीन पर विभिन्न प्रजातियों के 10 हजार की संख्या में छोटे-बड़े वृक्ष लहराह रहे हैं डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि शहर के लिए यह कार्बन सिंक और ग्रीन लंग्स के रूप में काम करेंगे कोविड संक्रमण के दौर में पेड़ों के महत्व को लोगों ने काफी करीब से महसूस किया फिलहाल यहां नेचर वाक की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी है।

उन्होंने कहा कि जीडीए ने यह यह जमीन हमें मिली है ऐसे में इस साल यहां पौधरोपण अभियान नहीं चल सकते हैं 10,000 से अधिक पेड़ यहां पर लगे हुए हैं जिनकी रखरखाव पर व सुरक्षा पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा शहरवासी यहां आए नेचर वाक आनंद उठाएंगे इसके लिए यहां बाल बंदी करा कर नेचर वॉक के लिए 5 मीटर तक खेत में ग्रीन बेल्ट विकसित हो रहा है । ताकि लोग इस मार्ग पर चलकर प्रकृति का आनंद उठा सकें कई स्थानों पर बेंच भी लगाए जाएंगे अगले विशेष अभियान चला काफी संख्या में पेड़ लगाने की योजना है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

SPECIAL DESK.