सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी धान की फसल सैलाब आने से हुई तबाह

UP Special News

रामपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में बाड़ से कई गांव  प्रभावित हुए है इस संकट की घड़ी में प्रशासन ने नही दिया किसानों का साथ किसानों ने रात के अंधेरे में अपनी छतों पर बैठ कर खुद अपनी जान कि रक्षा  की  इतना ही नहीं किसानों को लाखो रुपये का नुकसान भी हुआ है। बिलासपुर क्षेत्र के ग्राम पदपुरी गांव के अंदर बन रहे सरकारी इंटर कॉलेज से महज 100 मीटर की दूरी पर बह रही है भाखड़ा नदी कटान जारी है अगर भाखड़ा नदी के तेज बहाव को जल्द नही रोका तो इंटर कालेज भी बाढ़ की भेंट चढ़ जाएगा जिसमे सरकार को करोङ से ज़्यादा का नुकसान पहुचने की संभावना है ।

गौरतलब हो कि उत्तराखंड में हो रही बारिश आफत की बारिश बनकर ग्रामीण इलाकों पर बरसी है उत्तराखण्ड के गूलरभोज डेम से 1 लाख 20 हज़ार कियूसीस पानी छोड़ा गया था जिससे पदपुरी पिपलिया मिश्रा मुंडिया खंडिया अनिवार्य गांव सहित कई गांव में बाड़ के पानी ने कहर बरसाया है ग्रामीण किसानो के घरों में पानी ही पानी दिख रहा था जिससे बहुत बड़ी तभाही हुई है ग्रामीणों के मुताबिक उनके घरों में रखा सामान अनाज से लेकर सभी बर्बाद हो गया इतना सब कुछ हो जाने के बाद  भी  प्रशासन का एक  भी व्यक्ति गांव नही पहुचा  जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Abhishek Sharma