बदायूँ (जनमत ) :- बदायूँ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है यहा बाईक सवारों को ट्रक नें पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक ही गांव के रहने वाले तीनो बाईक सवारों की मौत हो गयी मरने वालों में एक महिला भी शामिल है वहीं पुलिस नें शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर अँग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है
मामला जिले के मूजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया चौराहे क़ा है गाव नगला सलारपुर के रहने बाले प्रमोद सुशीला मुलायम एक बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नें रौंद दिया जिससे तीनो की मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस नें शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है सीओ सहसवान चन्द्र पाल नें बताया की ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया उससे पूँछ ताँँछ की जा रही है
REPORT- YOPGESH GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..