आतंकियों कि सुरक्षित “पनाहगाह” हैं पाकिस्तान….

UP Special News

देश/विदेश (जनमत) :- भारत संयुक्त राष्ट्र में कई बार इस मामले को उठा चुका है। लेकिन पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है। अब अमेरिका ने पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब किया है। अमेरिका के एक सांसद ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के जड़ें जमाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान से ही तालिबान नियंत्रित हो रहा है। सीनेट आर्म्ड सर्विस कमेटी के अध्यक्ष जैक रीड ने गुरुवार को संसद में बताया कि तालिबान के बढ़ने में बहुत बड़ा योगदान पाकिस्तान से मिल रही सुरक्षित पनाहगाह है।

अमेरिका इसे खत्म करने में असफल रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिन व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया था । इसमें युद्धग्रस्त देश से 11 सितंबर तक अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने की बात कही गई है। बाइडेन प्रशासन की ओर से जारी बयान के बाद सांसद ने पाकिस्तान के बारे में खुलासा किया है। 

अमेरिकी सांसद रीड ने कहा, ”जैसा कि अफगान स्टडी समूह की ओर से बताया गया कि आतंकवाद के लिए ये पनाहगाह जरूरी हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की आईएसआई ने मौके का फायदा उठाने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग करते हुए तालिबान की मदद की। आतंकवाद और आतंकवादियों को आसरा देना पाकिस्तान के लिए अब महंगा पड़ रहा है।

published by:- Ankush Pal…