लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स, जिला प्रशिक्षण केन्द्र ऐशबाग में जिला संघ लखनऊ के तत्वावधान में पांच दिवसीय, ’पंचम’ जिला स्काउट रैली का शुभारम्भ जिला आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक श्री रत्नेश कुमार सिंह एवं जिला आयुक्त गाइड एवं वरिष्ठ ई॰डी॰पी॰एम॰ श्रीमती मानसी मित्तल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मैलानी, बादशाहनगर, ऐशबाग, गोण्डा व उत्तर प्रदेश लखनऊ से आये विभिन्न ग्रुपों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा जिला आयुक्त स्काउट श्री रत्नेश कुमार सिंह एवं जिला आयुक्त गाइड श्रीमती मानसी मित्तल ने परेड की सलामी ली । इस अवसर पर लगभग 150 स्काउट गाइड, रोवर/रेंजर यूनिट लीडर, व पदाधिकारी उपस्थित थे। अपने स्वागत सम्बोधन में श्री रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्व शांति के संदेश से देश भर में फैलाना है ताकि विश्व में भारत की एक अलग पहचान बन सकें ।
इसके पश्चात श्रीमती मानसी मित्तल ने उपस्थित सभी स्काउट एवं गाइड के सदस्यों को महात्मा गाँधी के आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए रैली की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं । पांच दिवसीय रैली में विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेगी जिसमे कैम्प क्राफ्ट, रंगोली, प्राथमिक चिकित्सा, पायनियरिंग, हस्तकौशल, मार्चपास्ट आदि है। ’पंचम’ जिला स्काउट रैली का समापन दिनांक 26 जनवरी 2020 को ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में किया जायेगा।
Posted By:- Amitabh Chaubey