प्रतापगढ़ (जनमत):- सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की कवायद सरकार की कहां तक आगे बढ़ी है और उसका असर कहां तक और कितना हुआ है यह तो कागजों में भले ही कुछ और हो लेकिन हकीकत तो यह है कि पट्टी नगर से पृथ्वीगंज मार्ग पर रायपुर गांव के समीप रायपुर कस्बे के पास लगभग 200 मीटर सड़क पर राहगीरों को पत्थरों से जूझना पड़ता है पत्थर ऐसे की ऊबड़ खाभड़ और बेतरतीब हिचकोले लेते हुए गड्ढे वाहनों पर बैठे हुए लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ यह मार्ग बरसात के समय में तो यह पता ही नहीं चलता है कि पानी कितना भरा हुआ है और कई राहगीरो के वाहन तो पत्थरों से टकराकर कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो गए और राहगीर जख्मी हो चुके हैं लेकिन प्रशासन इसके बारे में कोई खबर नहीं ले रहा है.
आए दिन अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है। अशोकपुर गांव की एक महिला ई-रिक्शा वाहन पर बैठकर अपने घर जा रही थी रिक्शे के ऊपर दरवाजे की शाह और चौखट लदी हुई थी पट्टी नगर से जैसे ही ई-रिक्शा आगे बढ़ा पत्थरों में लड़खड़ाते हुए डगमगाते हुए ई रिक्शा वाहन पलट गया और शाह और चौखट महिला के ऊपर जा गिरा जिससे उसे गंभीर रूप से चोटे आई आसपास के लोग दौड़े महिला को उठाया तो उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई। यह घटना तो सिर्फ एक बानगी है। आए दिन ऐसी घटनाएं यहां की कहानी बन चुकी है इसके पहले सरसतपुर गांव के एक व्यक्ति पत्थरों से लड़खड़ा कर गिर गया था पृथ्वीगंज बाजार जाने वाले अक्सर राहगीरों के लिए यह मुसीबत का सबब बना हुआ है। पट्टी नगर की ऐसी हालत की सुध उन्होंने भी नहीं लिया जो कि बहुत ही आश्चर्यजनक है। सरसतपुर के वैभव सिंह का कहना है कि आए दिन ऐसी घटनाएं गड्ढा मुक्त सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रहे हैं।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. REPORTED BY:- VIKAS GUPTA…