यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यात्रा से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बात

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अलावा 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है| ये सेवाएं मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल एसी ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी इसी को देखते हुए लिए यात्रियों की सुविधाओं के लिए टिकट के रिज़र्वेशन और निरस्तीकरण के लिए व्यवस्था की जा रही ।

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार , पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 16 आरक्षण केन्द्रों पर यात्री जनता की सुविधा हेतु 20 आरक्षण काउंटर खोलें गयें हैं, वही गोरखपुर में 03 काउन्टर , खलीलाबाद में 01 काउन्टर, बस्ती में 01 काउन्टर , मनकापुर में 01 काउन्टर, गोण्डा में 01 काउन्टर, बलरामपुर में 01 काउन्टर, नौगढ में 01 काउन्टर, आनन्दनगर में 01 काउन्टर, बहराइच में 01 काउन्टर, गोमतीनगर में 02 काउन्टर, बादशाहनगर में 02 काउन्टर, डालीगंज में 01 काउन्टर, लखनऊ सिटी में 01 काउन्टर, ऐशबाग में 01 काउन्टर, सीतापुर में 01 काउन्टर, मोहिबुल्लापुर में 01 काउन्टर से आरक्षण टिकट दिया जायेगा जिन्हें दिनांक  22.5.2020 से संचालित किया जा रहा है।

लाकडाउन के समय में निरस्त गाड़ियों के आरक्षित टिकटों का निरस्तीकरण दिनांक 25.5.2020 से उपरोक्त आरक्षण केन्द्रों से ही किया जायेगा। लाकडाउन की अवधि के आरक्षित टिकटों का रिफण्ड, यात्रा की तिथि से 06 महीने तक लिया जा सकता है। आरक्षित टिकटों  को निरस्त करने के लिए यात्रियो को पर्याप्त समय दिया गया है|

Posted By:-Amitabh Chaubey