बाँदा (जनमत) :- यूपी के बाँदा में एक बार फिर जिला अस्पताल के डॉक्टरो व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल में मामूली हंगामा किया है । मरीज के तीमारदारों ने मरीज का सही इलाज ना करने का आरोप अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाते हुए अभद्र व्यव्हार करने का आरोप लगाहै और इसकी शिकायत सीएमएस से भी करी है । तीमारदार का कहना है की हमारा मरीज कई दिन से भर्ती है उसकी हालत गंभीर है पर उसके इलाज में लापरवाही भर्ती जा रही है ।
मामला बाँदा जनपद के सरकारी जिला अस्पताल का है जहाँ बबेरू के रहने वाले बलबीर वर्मा ने अपनी पुत्री अंशिका को बुखार के चलते बबेरू स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया जहाँ से वह लड़की को बाँदा जिला अस्पताल ले आया, लड़की कई दिनों से यहाँ भर्ती है और उसका उपचार किया जा रहा है । आज मरीज के तीमारदार ने अस्पताल में डॉक्टरो व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है, साथ ही इसकी जानकरी सीएमएस को भी दी है । मरीज के तीमारदार का कहना है की उनकी लड़की अंशिका को 15 दिन से बुखार आ रहा है, उसे बाँदा जिला अस्पताल रेफर किया गया था तब हम उसे यहाँ ले आये पर उसका सही इलाज नहीं किया जा रहा है, हालत में सुधर नहीं आ रहा है, जब हम स्वास्थ्य कर्मियों से कहते है तो हमारी कोई नहीं सुनता है, हमसे अभद्र व्यव्हार किया जाता है, जिसपर हमने सीएमएस से भी मिलकर शिकायत की थी, पर सीएमएस साहब ने भी हमारी नहीं सुनी है, हम परेशान है हमारे मरीज की हालत दिन बा दिन बिगड़ती जा रही है ।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. REPORTED BY:- DURGESH KASHYAP.