सपा कार्यालय पर पीडीए बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):-  संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा बूथ स्तर पर मजबूती के उपायों पर विशेष रूप से प्रशिक्षण को लेकर शुक्रवार को सपा कार्यालय पर पीडीए बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राज पाल कश्यप मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। इस मौके पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंत्रणा करते हुए बूथ स्तर पर संगठन के मजबूती पर रणनीति तैयार कर लोगों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राज पाल कश्यप ने बूथ मैनेजमेंट,वोटरलिस्ट के साथ बूथ कमेटियों पर चर्चा करते हुए समीक्षा किया।

उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से पूरे जोर शोर के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में लग कर लक्ष्य हासिल करने के मूलमंत्र भी दिया। इसके पूर्व डॉ कश्यप ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सपा पिछड़ा वर्ग लगातार लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। संगठन के निचले स्तर तक तैयारी की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पंचायत स्तर पर बूथ-बूथ पर पंचायत करेगी। यह कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस मौके पर मौजूद सपा लोकसभा प्रभारी डॉ० एसपी सिंह पटेल ने कहा कि पीडीए यानी पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यकों की एकता समूचे प्रदेश में एक मिशाल कायम करेगी‌। पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष पाल, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी महिला सभा जिला अध्यक्ष शांप्रकाशनार्थ कार्यकम में मुख्य अतिथि डॉ. राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उ.प्र./पूर्व एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर चन्द्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में रहें। मौके पर रईस अहमद, रमाशंकर यादव, जियालाल पटेल, वकार अहमद जावेद खान, रामबहादुर पटेल, सहित अन्य नेतागण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

REPORT- VIKAS GUPTA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…