कानपुर से शुरू हुई शांति “सद्भावना साइकिल यात्रा” अलीगढ़ पहुंची आज

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत ) :-  रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में शांतिगराम के लिए कानपुर से निकाली जा रही है शांति सद्भावना साइकिल यात्रा 10 दिन में पहुंचेगी दिल्ली दोनों देशों के राजदूतों से बात पर चल रहे युद्ध पर विराम लगाने की करेगी अपील।

कानपुर से शुरू हुई शांति सद्भावना साइकिल यात्रा आज अलीगढ़ पहुंची जहां यात्रा के संयोजक केएम भाई नहीं जानकारी देते हुए बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे पिछले 4 महीने से युद्ध के हालात को देखते हुए सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एवं अन्य दर्जनों सामाजिक संगठनों के बैनर तले शांति सद्भावना साइकिल यात्रा कानपुर से निकाली जा रही है और यह साइकिल यात्रा 500 किलोमीटर का सफर तय करते हुए दिल्ली पहुंचेगी, जहां यूक्रेन और रूस के दूतावास पर पहुंचकर उनके राजदूतों से दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध पर विराम लगाने की अपील करेगी, साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं केएम भाई ने बताया कि हम कानपुर से शांति सद्भावना साइकिल यात्रा लेकर दिल्ली जा रहे हैं।

और हम लोग कानपुर से शांति सद्भावना साइकिल यात्रा लेकर निकले हैं जो कानपुर से दिल्ली जा रही है हमारा मकसद है कि भारत और विश्व में शांति की स्थापना हो और जिस तरह से नफरत और हिंसा का माहौल बढ़ता जा रहा है लोगों को लोगों को धार्मिक उन्माद के लिए उकसाया जा रहा है लोगों के बीच नफरत पैदा की जा रही है। यह सब चीजें बंद होनी चाहिए और लोगों के बीच शिक्षा रोजगार और आवास की बात होनी चाहिए लोगों के पास रोजगार नहीं है बच्चे भूखे हैं विद्यार्थियों के पास शिक्षा नहीं है उनका कैरियर चौपट हो रहा है दिनभर पर बात करने की बजाय हम लोगों को आपस में लड़ाई जा रहा है और हमारा एक और मकसद है यूक्रेन और रुसबके बीच युद्ध होते हुए पूरे 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी इस युद्ध का कोई हल नहीं निकला है |

इस युद्ध के दौरान हजारों लोगों की मौत हो चुकी है अस्पताल उजाड़ दिए गए हैं स्कूल गुजार दिए गए हैं बहुत सारे भारत के छात्र में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे उनका कैरियर चौपट हो गया है हम यही अपील करेंगे कि यह दोनों देशों के बीच जो युद्ध चल रहा है यह जल्द से जल्द बंद होना चाहिए और जिस तरीके से और यह जितनी भी महाशक्ति देश हैं सैन्य ताकतों का प्रयोग करना बंद करें परमाणु बम और परमाणु हथियारों का प्रयोग करना बंद करें नहीं तो हमें तृतीय विश्व युद्ध की ओर जाना होगा और इसका बहुत भयंकर नुकसान होगा इसका एक रिया त्रा में कुल 7 लोग शामिल हैं और यह साइकिल यात्रा 10 दिन के अंदर दिल्ली पहुंचेगी।